PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! इस तारीख को आ सकती है PM किसान की 22वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपनी लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। पिछली किस्त जारी होने के बाद अब किसानों की नजर 22वीं किस्त पर टिकी हुई है, ताकि नए कृषि सीजन से पहले उन्हें आर्थिक मदद मिल सके।

क्या है PM किसान सम्मान निधि योजना
PM किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। साल में तीन बार 2,000 रुपये की किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT के जरिए ट्रांसफर की जाती है। इस पैसे का इस्तेमाल किसान बीज, खाद, खेती के औजार और अन्य जरूरतों के लिए कर सकते हैं।

अब तक कितनी किस्तें मिल चुकी हैं
इस योजना के तहत अब तक 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को किसानों के खातों में भेजी गई थी। आमतौर पर हर चार महीने में एक किस्त जारी की जाती है।

22वीं किस्त कब आने की संभावना
पिछली किस्त की तारीख को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि PM किसान योजना की 22वीं किस्त फरवरी 2026 के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह राशि 8 फरवरी के आसपास किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।

किस्त का स्टेट्स कैसे चेक करें
किसान अपनी किस्त का स्टेट्स घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के Farmers Corner सेक्शन में जाकर ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर OTP से वेरिफिकेशन करना होगा। वेरिफाई होने के बाद स्क्रीन पर पेमेंट स्टेट्स, बैंक डिटेल और FTO स्टेटस की जानकारी दिख जाएगी।

किस्त नहीं आई तो क्या करें
कई बार तकनीकी कारणों या दस्तावेजों की कमी की वजह से किसानों की किस्त अटक जाती है। आधार का बैंक खाते से लिंक न होना, e-KYC पूरा न होना, गलत बैंक डिटेल या राज्य स्तर पर अप्रूवल पेंडिंग होने की वजह से भुगतान रुक सकता है। जरूरी सुधार करने के बाद आमतौर पर 2 से 4 हफ्तों के भीतर समस्या का समाधान हो जाता है और किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News