PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले-बल्ले! पीएम किसान योजना की किस्त में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें बजट में क्या है सरकार का प्लान
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 03:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देश के किसानों की नजरें एक बार फिर आम बजट पर टिकी हैं। बढ़ती महंगाई, खेती की लागत और सीमित आय के बीच किसान लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बजट 2026 से पहले यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या सरकार किसानों को मिलने वाली सालाना 6,000 रुपये की मदद में इजाफा करेगी।
पीएम किसान योजना से किसानों को कितनी मदद मिलती है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं। इस तरह सालभर में कुल 6,000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। हालांकि, योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी और तब से अब तक इस राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
बजट 2026 से किसानों की क्या हैं उम्मीदें?
किसानों की प्रमुख मांग है कि सालाना 6,000 रुपये की सम्मान निधि को बढ़ाकर कम से कम 9,000 या 10,000 रुपये किया जाए। किसानों का तर्क है कि बीते वर्षों में खाद, बीज, डीजल और अन्य कृषि इनपुट की कीमतें काफी बढ़ चुकी हैं, लेकिन सरकारी सहायता उसी स्तर पर बनी हुई है।
योजना का इतिहास
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी। इसके तहत लाभ 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी माने गए। योजना को औपचारिक रूप से 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लॉन्च किया था।
क्या बढ़ सकती है किस्त की राशि?
विशेषज्ञों का मानना है कि बजट 2026 में किसानों के लिए राहत भरे ऐलान हो सकते हैं। इनमें पीएम किसान योजना की किस्त को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का प्रस्ताव भी शामिल हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो किसानों को सालाना 6,000 की बजाय 9,000 रुपये मिलेंगे।
अन्य मांगें भी बरकरार
पीएम किसान योजना के अलावा किसान लंबे समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, सस्ते और आसान कृषि ऋण की सीमा बढ़ाने और खेती की लागत कम करने की मांग भी कर रहे हैं।
कब जारी होगी 22वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त दिसंबर में जारी की गई थी। अब 22वीं किस्त को लेकर इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22वीं किस्त फरवरी के आखिरी सप्ताह में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। इस बार किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें 2,000 नहीं बल्कि 3,000 रुपये की किस्त मिले।
