India-China Trade Relations: आ गई गुड न्यूज... चीन ने भारतीय कंपनियों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत और चीन के बीच व्यापारिक रिश्तों में सुधार का संकेत देते हुए चीन ने भारत की कुछ कंपनियों को रेयर अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minerals) के आयात के लिए लाइसेंस जारी किए हैं। यह कदम भारत के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इन खनिजों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी स्टोरेज, रक्षा उपकरणों और उच्च तकनीकी उद्योगों में होता है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि चीन से दुर्लभ मृदा चुम्बकों (Rare Earth Magnets) के आयात की अनुमति कुछ भारतीय कंपनियों को दी गई है। हालांकि, मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन कंपनियों को लाइसेंस मिला है और आयात की मात्रा कितनी होगी।

चीन का दबदबा और वैश्विक महत्व

दुनिया भर में रेयर अर्थ मिनरल्स के उत्पादन में चीन का लगभग 70% योगदान है। इन मिनरल्स की वैश्विक सप्लाई में चीन की प्रमुख भूमिका है, जिससे कई देशों, विशेषकर भारत, को इनकी उपलब्धता के लिए बीजिंग पर निर्भर रहना पड़ता है।

यह भी पढ़ें - अमेरिका-भारत का रिश्ता खत्म... एक्सपर्ट का बड़ा दावा, कहा- ट्रंप ने जानबूझकर और सोच-समझकर किया...

भारत-चीन रिश्तों में सकारात्मक संकेत

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव में थोड़ी राहत देखी गई है। ट्रंप ने चीन से टैरिफ 10% घटाने की घोषणा की है और चीन ने सोयाबीन और रेयर अर्थ सप्लाई बढ़ाने का वादा किया है।

भारत के लिए यह कदम न केवल औद्योगिक क्षेत्र के लिए राहत है, बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक विश्वास बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम भी माना जा रहा है। हाल के महीनों में भारत और चीन के बीच रिश्तों में सुधार के कई संकेत मिले हैं। जिनमें कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा शुरू करना और चीनी नागरिकों के लिए पर्यटक वीज़ा जारी करना शामिल है।

पहले लगाई गई थी निर्यात पर रोक

पिछले साल चीन ने भारत समेत कई देशों को उर्वरक और रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे नई दिल्ली को इन संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ा। हालांकि जून में चीन ने कुछ देशों के लिए ये प्रतिबंध हटाए, लेकिन भारत को उस समय छूट नहीं दी गई थी। अब लाइसेंस जारी होने के बाद भारत के लिए इन मिनरल्स की सप्लाई में सुधार की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें - 75 की उम्र में भी हैं फिट... जानिए PM मोदी की वो पसंदीदी सब्जी, जो डायबिटीज-कैंसर तक को देती है मात

क्यों जरूरी हैं रेयर अर्थ मिनरल्स

रेयर अर्थ मिनरल्स आधुनिक तकनीक की रीढ़ हैं। इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, ड्रोन, मोबाइल चिप्स, विंड टर्बाइन्स, और बैटरी स्टोरेज सिस्टम्स में होता है। भारत जैसे विकासशील देश के लिए इन खनिजों की स्थिर सप्लाई औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भरता (Aatmanirbhar Bharat) की दिशा में अहम है।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak