Gold Rate Today : सोने में गिरावट थमी, जानिए आज का रेट
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 06:59 PM (IST)
नेशनल डेस्क: इस सप्ताह के पहले दिन सोने और चांदी के वायदा भाव में महत्वपूर्ण तेजी देखने को मिल रही है। आज, दोनों धातुओं के वायदा बाजार में खुलने के समय से ही सकारात्मक रुझान बना हुआ है। इस वक़्त सोने का भाव 68,400 रुपये के करीब, जबकि चांदी के भाव 81,750 रुपये के करीब पहुँच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो में सोने व चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है।
सोने के वायदा भाव में वृद्धि
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त 2024 के लिए सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 240 रुपये की वृद्धि के साथ 68,426 रुपये के स्तर पर खुला। इस समय, सोने का कॉन्ट्रैक्ट 222 रुपये की बढ़त के साथ 68,408 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। दिन के दौरान, सोने के वायदा भाव ने 68,426 रुपये के उच्चतम स्तर और 68,365 रुपये के न्यूनतम स्तर को छू लिया। इस महीने के दौरान, सोने के वायदा भाव ने 74,471 रुपये के उच्चतम स्तर को भी छुआ था, जो कि इस वर्ष का सबसे ऊंचा स्तर था।
चांदी के वायदा भाव में भी तेजी
चांदी के वायदा भाव ने भी आज तेजी का रुख अपनाया। MCX पर सितंबर 2024 के लिए चांदी का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 340 रुपये की बढ़त के साथ 81,711 रुपये के स्तर पर खुला। वर्तमान में, यह कॉन्ट्रैक्ट 379 रुपये की वृद्धि के साथ 81,750 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दिन के दौरान, चांदी ने 81,799 रुपये के उच्चतम स्तर और 81,681 रुपये के न्यूनतम स्तर को छू लिया। इस वर्ष चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के उच्चतम स्तर को भी छुआ था, जो कि इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी देखने को मिल रही है बढ़त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी का रुझान देखा जा रहा है। Comex पर सोना 2,38.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,381 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय, सोने का वायदा भाव 11.60 डॉलर की बढ़त के साथ 2,392.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, Comex पर चांदी के वायदा भाव 28.06 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुले। इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 28.02 डॉलर था। वर्तमान में, चांदी का वायदा भाव 0.12 डॉलर की वृद्धि के साथ 28.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस प्रकार, सोने और चांदी के वायदा भाव में वर्तमान तेजी दर्शाती है कि दोनों धातुओं में निवेशकों की रुचि बढ़ी है और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों का प्रभाव इस पर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।