Gold Rate: सोने के दाम में हुआ बड़ा फेरबदल, गोल्ड की कीमत में आ गया बड़ा बदलाव, जल्दी देखें
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 450 रुपये चढ़कर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले बुधवार को सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई थी, जबकि मंगलवार को इसमें 1,200 रुपये की बड़ी तेजी देखी गई थी और यह 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
इसी तरह, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 400 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को यह 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी के भाव में भी जबरदस्त उछाल
केवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी के दामों में भी बड़ा उछाल देखा गया। गुरुवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,05,800 रुपये प्रति किलो हो गई। बुधवार को चांदी के दाम स्थिर रहते हुए 1,04,800 रुपये प्रति किलो पर थे।
तेजी के पीछे क्या हैं कारण?
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने बताया कि डॉलर इंडेक्स के 3.5 साल के निचले स्तर पर पहुंचने और अमेरिका के बॉन्ड यील्ड के दो महीने के निचले स्तर पर आने के कारण सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इसके अलावा, 9 जुलाई को अमेरिकी व्यापार शुल्क को लेकर आने वाली समयसीमा से जुड़ी चिंताओं ने भी बाजार को समर्थन दिया है। यदि समय पर व्यापार समझौता नहीं हुआ, तो वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ सकती है, जिससे सर्राफा बाजार को फायदा होगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट
हालांकि, वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हाजिर सोना 8.21 डॉलर या 0.24% घटकर 3,348.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने बताया कि निवेशक अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें गैर-कृषि रोजगार (नॉन-फार्म पेरोल) और बेरोजगारी दर के आंकड़े शामिल हैं, जो फेडरल रिजर्व की आगामी ब्याज दर नीति और सोने-चांदी की कीमतों की दिशा तय कर सकते हैं।