Gold Price Hike: 2025 के अंत में क्या होंगी सोने की कीमतें....सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोने की कीमतों का उतार-चढ़ाव हमेशा निवेशकों के लिए एक चिंता का विषय रहा है। ऐसे में निवेशकों में एक सवाल है कि इस साल सोने की कीमतों में कितना उछाल आएगा, तो आइए, जानते हैं कि क्या सोने की कीमतों में इस साल ऐतिहासिक बढ़त देखने को मिल सकती है और क्या 1 लाख का आंकड़ा सचमुच पार होगा!
आईसीआईसीआई बैंक ग्लोबल मार्केट्स की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक आर्थिक हालात और अमेरिकी नीतियों के प्रभाव से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। रिपोर्ट में यह भी अनुमान जताया गया है कि 2025 की पहली छमाही में सोने की कीमतें 87,000 से 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकती हैं, जबकि दूसरी छमाही में यह बढ़कर 94,000 से 96,000 रुपये तक पहुंच सकती हैं। इस हिसाब से सोना 1 लाख के स्तर तक पहुंचने के लिए शायद इस साल ज्यादा संभावना नहीं रखता।
आयात में कमी और निवेश में बदलाव
सोने की बढ़ती कीमतों से जहां आभूषणों की मांग घटने लगी है, वहीं सोने में निवेश बढ़ रहा है। गोल्ड ETF में फरवरी 2025 में 19.8 अरब रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया, जो पिछले कुछ महीनों के औसत से काफी ज्यादा है। इसके साथ ही, केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने के भंडार में इजाफा भी जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे कीमतों को और समर्थन मिल सकता है।
क्या हैं सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण?
सोने की कीमतों में यह तेजी कई वैश्विक कारणों से है, जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां प्रमुख हैं। ट्रंप 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू करने जा रहे हैं, जिससे व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है और इसका प्रभाव सोने की कीमतों पर पड़ेगा। वैश्विक अस्थिरता के कारण सोना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, और जब भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उथल-पुथल होती है, निवेशक सोने में पैसा लगाते हैं, जिससे कीमतों में और वृद्धि होती है।
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें दिसंबर 2025 तक 3,200 से 3,400 डॉलर प्रति औंस के बीच रह सकती हैं। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना भी सोने की कीमतों को ऊपर ले जा सकती है, जिससे निवेशकों के लिए यह और आकर्षक बन सकता है।