Gold Price Crash: धनतेरस के बाद सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें आपके शहर में 22K और 24K का लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: धनतेरस और दिवाली के त्योहार खत्म होने के बाद सोने की मांग में गिरावट देखी जा रही है। इससे देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में कमी आई है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के आंकड़ों के अनुसार 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक सोने का वायदा भाव 1,22,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो पिछले सप्ताह के मुकाबले लगभग 1.21% कम है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट वैश्विक अनिश्चितताओं और निवेशकों के अमेरिका में 28-29 अक्टूबर को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक के परिणाम का इंतजार करने से जुड़ी है। इस दौरान घरेलू सोने की कीमतों पर दबाव बना रह सकता है।

कौन सा ब्रांड सस्ता दे रहा 22 कैरेट सोना
सोने का भाव लगभग हर जगह समान रहता है, लेकिन गहनों की कीमत में ब्रांड के अनुसार मेकिंग चार्ज का फर्क होता है। 24 अक्टूबर के आधार पर प्रमुख ज्वैलर्स के दाम इस प्रकार हैं:
➤ कल्याण ज्वैलर्स: मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली के स्टोर्स में 22 कैरेट सोने की कीमत 11,500 रुपये प्रति ग्राम।
➤ तनिष्क: 22 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 11,505 रुपये।
➤ मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स: 22K सोने के आभूषण प्रति ग्राम 11,500 रुपये।
➤ जॉयालुक्कास: अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने के आभूषण प्रति ग्राम 11,500 रुपये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News