MCX gold price fell: डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ लागू होने के बाद सोने के भाव में बड़ी गिरावट, 24 कैरेट Gold का जानें नया रेट

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 180 से अधिक देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद, भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार सुबह 10:46 बजे सोने का भाव 0.41 प्रतिशत गिरकर 89,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत भी 1.51 प्रतिशत गिरकर 92,972 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

इस गिरावट का असर सिर्फ भारतीय बाजारों पर नहीं पड़ा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतें घटीं। हाजिर सोना 1.5% गिरकर 3,087.38 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो कि पिछले दिन के 3,134.30 डॉलर से 46.92 डॉलर कम था। ट्रम्प द्वारा 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।

भारत में सोने के हाजिर भाव:

  • दिल्ली: 24 कैरेट सोना ₹9,179 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹8,415 प्रति ग्राम, 18 कैरेट सोना ₹6,885 प्रति ग्राम

  • मुंबई: 24 कैरेट सोना ₹9,164 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹8,400 प्रति ग्राम, 18 कैरेट सोना ₹6,873 प्रति ग्राम

  • कोलकाता: 24 कैरेट सोना ₹9,164 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹8,400 प्रति ग्राम, 18 कैरेट सोना ₹6,873 प्रति ग्राम

  • चेन्नई: 24 कैरेट सोना ₹9,164 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹8,400 प्रति ग्राम, 18 कैरेट सोना ₹6,920 प्रति ग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के असर के साथ ही भारत में भी सोने और चांदी की कीमतें गिर रही हैं। इस स्थिति के बाद निवेशकों को सतर्क रहकर सोने और चांदी के बाजार पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News