Gold Price : सोने ने एक बार फिर लगाई छलांग, चांदी में हुई ये हलचल, जानें आज क्या है भाव
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली में 24 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को इसकी कीमत 2,400 रुपये गिरकर 99,200 रुपये हो गई थी। इसी तरह 22 कैरेट (9.5% शुद्धता) सोना भी 200 रुपये बढ़कर 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
चांदी भी चमकी
चांदी की कीमत में भी 700 रुपये का उछाल आया है। अब इसकी कीमत 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि बुधवार को यह 99,200 रुपये थी।
कीमतें क्यों बढ़ीं?
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के कमजोर होने, स्टॉकिस्टों और ज्वेलर्स की ताजा खरीदारी से कीमतें ऊपर गई हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही अनिश्चितताओं और चीन-अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर चल रही टेंशन भी इसकी वजह है।
वायदा बाजार में भी तेजी
एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में जून डिलीवरी वाले सोने के भाव में 1,046 रुपये की बढ़त आई और यह 95,768 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) में सोना 3,335.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
एक्सपर्ट्स की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ जतीन त्रिवेदी का कहना है कि चीन की स्थिति पर अनिश्चितता और ट्रंप की नीतियों में बदलाव से बाजार में डर बना हुआ है। इसी वजह से लोग सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति में निवेश कर रहे हैं, जिससे कीमतें बढ़ रही हैं।