Gold Price Fall: निवेशक हैरान! सस्ता हुआ सोना, अचानक गिरे दाम, 72,580 रुपये प्रति 10 ग्राम 18 Carat Gold

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 09:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिरती सोने की कीमतों का असर अब वाराणसी के सर्राफा बाजार में भी साफ नजर आने लगा है। बीते दो दिनों में सोने के भाव में तेज गिरावट देखी गई है, जिससे निवेशक और खरीदार दोनों ही चौंक गए हैं। 14 मई को वाराणसी में सोना 270 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया, जिससे लोगों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह खरीदारी का सही वक्त है या कीमतें और टूटेंगी?

लगातार दूसरे दिन आई गिरावट
वाराणसी के स्थानीय बाजार में 24 कैरेट सोना 270 रुपये घटकर 96,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पहले 97,020 रुपये था। इसी तरह 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 250 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह अब 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

18 कैरेट सोना भी लुढ़का
सिर्फ शुद्धता ही नहीं, बल्कि कैरेट के हिसाब से भी दाम में गिरावट दर्ज हुई। 18 कैरेट सोने का रेट 200 रुपये घटकर 72,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जानकारों के मुताबिक, गिरावट की यह रफ्तार अगले कुछ दिनों में भी जारी रह सकती है।

चांदी के भाव स्थिर
जहां सोने में गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। 14 मई को वाराणसी में चांदी का रेट 98,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहा, जो 13 मई को भी यही था।

48 घंटे में ₹2000 तक टूटा सोना
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि सिर्फ दो दिन के अंदर सोने के दाम करीब ₹2000 प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क चुके हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक हलचलों और निवेशकों की सतर्कता के चलते कीमतों में यह उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

खरीदने से पहले बरतें ये सावधानी
विशेषज्ञों की सलाह है कि सोना खरीदते समय उसकी शुद्धता (कैरेट) की जांच अवश्य करें और हॉलमार्क का प्रमाण जरूर देखें, ताकि बाद में धोखे से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News