3 हफ्तों में 3.5% सस्ता हुआ सोना, मार्केट में बढ़ी ग्राहकों की चहल-पहल

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोने की कीमतों में बीते तीन हफ्तों के दौरान रिकॉर्ड स्तर से 3.55% की कमी आई है। इससे कंज्यूमर सेंटीमेंट बेहतर होने से खरीदार स्टोर्स की ओर लौटने लगे हैं। जुलाई में होने वाली शादियों के लिए खरीदारी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। एशिया के सबसे बड़ा गोल्ड मार्केट मुंबई का झवेरी बाजार चहल-पहल से गुलजार है। डिमांड दो माह पहले के मुकाबले बीते एक हफ्ते में 10-15% तक बढ़ी है। यहां स्थित ज्वेलर उम्मेदमल तिलोकचंद झवेरी के मालिक कुमार जैन कहते हैं न केवल झवेरी बाजार, बल्कि देश के अन्य स्थानों पर भी माहौल उत्साहपूर्ण है। ज्वेलर्स ने नया स्टॉक करना शुरू कर दिया है। ग्राहक ज्वेलरी खरीदने के लिए आ रहे हैं। आने वाले हफ्तों में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है। कीमतों में गिरावट ने उपभोक्ताओं के एक वर्ग को गोल्ड बार और कॉइन खरीदने के लिए प्रेरित किया है।'

PunjabKesari

सोने की कीमतों में हालिया गिरावट के 4 कारण...

1 अमेरिका में जॉब डेटा अच्छा आने से डॉलर में तेजी आई है

2 चीन लगातार सोना खरीद रहा था, इसने अपनी बाइंग रोकी है

3 ऊंचे भावों पर सोने की फिजिकल डिमांड का प्रभावित हुई है

4 अमेरिका में रेट कट सितंबर की जगह नवंबर तक टलने का अंदेशा

PunjabKesari

कीमतें घटने से शोरूम पर अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही-

कीमतों में गिरावट आने से अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है। पहले आचार संहिता के कारण 50 हजार रु. से अधिक नकदी या सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट इससे अधिक मूल्य का सामान ले जाने पर प्रतिबंध था। अब प्रतिबंध हटने से लोग ज्वेलरी खरीदने के लिए अधिक रकम कैश ले जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News