Gold Price Today : दशहरा से पहले सस्ता हुआ सोना , चांदी में भी आई गिरावट, जानें नई कीमत

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 08:41 PM (IST)

नई दिल्ली : दशहरा से पहले सोने की कीमत में हल्की गिरावट आई है। वैश्विक स्तर पर कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 250 रुपये की गिरावट के साथ 61,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,977 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत भी नुकसान के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस रह गयी। 

PunjabKesari

जानें नई कीमत ?

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये घटकर 61,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

इसी तरह दिल्ली में चांदी की कीमत भी 250 रुपये लुढ़ककर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड आय में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतें कई माह के उच्चतम स्तर से नीचे आ गईं।'' गांधी ने कहा कि आगे कारोबारियों का ध्यान भू-राजनीतिक तनाव और वृहद आर्थिक आंकड़ों पर रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News