Gold Price: सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें क्यों सस्ता हुआ Gold

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। पहले यह 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 91,650 रुपये था।

सोना क्यों हुआ सस्ता? 
सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे मुख्य कारण मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में सुस्ती है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये घटकर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का मुख्य कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उसकी कीमतों में बदलाव है। चूंकि भारत में सोने का उत्पादन सीमित है, इसलिए हम इसे बड़े पैमाने पर इम्पोर्ट करते हैं। जब अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है, तो इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चांदी की कीमत 1,700 रुपये घटकर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का भाव 493 रुपये घटकर 88,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।  

डॉलर का सोने की कीमतों पर असर
बता दें कि सोने का कारोबार अमेरिकी डॉलर में होता है, यानी जब कोई देश सोना खरीदता है तो उसे डॉलर में भुगतान करना होता है। जब डॉलर की कीमत अन्य देशों की मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होती है, तो सोना खरीदने के लिए देशों को अधिक रकम चुकानी पड़ती है। इससे सोने की डिमांड में कमी आती है और उसकी कीमतें घट जाती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News