ईद पर मंंडियों में लगी रौनक, भेड़-बकरियों की जमकर खरीदारी

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 01:21 PM (IST)

श्रीनगर: बकरीद पर खरीदारी के लिए जम्मू कश्मीर की मंडियों में रौनक लगी रही। लोगों ने जमकर ईद की खरीदारी की। बिक्रेताओं को भी भेड़-बकरियां बेचते हुए काफी व्यस्त देखा गया। जम्मू में भेड़ एवं पशु पालन मंत्रालय ने अपनी मंडी लगाई जबकि श्रीनगर में लोग खुद भी अपने पशुओं को लेकर पहुंचे। शुक्रवार से लेकर शनिवार तक लोग भेड़ों और बकरों की कुर्बानी बकरीद पर देंगे।


मंडी में भेड़ खरीदने पहुंचे एक ग्राहक ने बात करते हुए बताया कि श्रीनगर का ईदगाह क्षेत्र पशु मंडी के लिए प्रख्यात है। यहां पर कश्मीर के ग्रामीण और शहरी दोनों तरह के लोग आते हैं। धर्म के अनुसार ईद उल अजहा पर मोहम्मद ने अपने बेटे की कुर्बानी देनी थी पर अल्लाह ने उनसे बेटे की जगह पशु की कुर्बानी मांगी और उन्होंने बकरे की कुर्बानी दी। तभी से बकरीद मनाते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News