1 से 6 जुलाई तक इन राज्यों में जमकर बरसेगा मानसून! IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IMD ने 1 से 6 जुलाई तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंडऔर पश्चिम बंगाल में जोरदार बारिश का अनुमान है. दिल्ली में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हिमाचल में बादल फटने और गुजरात में बाढ़ जैसी स्थिति के बाद, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज

मानसून की एंट्री के बाद से राजस्थान का मौसम पहले की तरह गर्म नहीं रहा है, और बारिश ने तापमान गिराकर लोगों को सुकून पहुंचाया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 1-2 जुलाई और फिर 5 जुलाई को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में 3 से 6 जुलाई के दौरान कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है.

PunjabKesari

दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश

राजधानी दिल्ली में भी मानसून की एंट्री से मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 6 दिनों तक दिल्ली में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान सामान्य बना रहेगा.

पूर्व और मध्य भारत में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

IMD के अनुसार अगले 6 दिनों तक पूर्व और मध्य भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-http://गौरव भाटिया ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा वार, कहा- आपको पाकिस्तान जाना चाहिए

उत्तर-पश्चिमी भारत में भी जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 1 जुलाई से 6 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर लगातार भारी बारिश होती रहेगी, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, अगले 6 दिनों तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में भी कई जगहों पर जमकर बादल बरसेंगे. चंडीगढ़ में भी इस दौरान भारी बारिश की संभावना है और इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News