महिला राज्यपाल की छात्रों को नसीहत-'कम से कम दो बच्चे पैदा करें'

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली:- संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या प्रभाग ने सन् 2007 में माना कि दुनिया की आबादी सन् 2055 में 10 अरब के आँकड़े को पार कर जाएगी। भारत की जनसंख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है जोकि चिंताजनक है। ऐसे में गोवा के राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को संभोदित करते हुए कम से कम दो बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। कर्नाटक के बेलगाम स्थित केएलई एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च में हुए समारोह में यह बात कही।  

मृदुला ने छात्रों को प्यार और नफरत के बारे में बताया
सिन्हा ने कहा, ''आप लोग भविष्य में केवल एक बच्चा मत रखना, कम से कम दो बच्चे जरूर रखना। दो होने के कारण वे चीजें शेयर करना और उन्हें छीनना सीखेंगे, क्योंकि जिंदगी में कई बार ऐसे क्षण आएगें जिसमें आपको शेयर करना जरूरी होता है तो कई बार आपको कुछ छीनना भी पड़ता है।''यही नहीं मृदुला ने छात्रों को प्यार और नफरत के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ''जिंदगी में प्यार और नफरत, दोनों ही जरूरी होते हैं, लेकिन कई बार शत्रुता होना भी जरूरी होती है। ये ऐसी चीजें हैं जो हम बचपन में सीखते हैं। मेरे माता-पिता और उनके माता-पिता ने मुझे यही सिखाया।'' उन्होंने कचरा न फैलाना और देश साफ-सुथरा रखने की सलाह दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News