Goa Elections 2022: गोवा में 78.94% पोलिंग...13,115 मतदाताओं ने नहीं डाला वोट...CM सावंत की सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 08:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में सोमवार को विधानसभा चुनाव में राज्य के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल के अनुसार यह एक संभावित आंकड़ा है और डाक मतपत्रों की गिनती के बाद मतदान प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक हो सकता है। सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में जहां सबसे अधिक 89.64 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि सांकेलिम सीट से गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बेनौलिम निर्वाचन क्षेत्र में 72.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने बताया कि उत्तरी गोवा में 79.84 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण गोवा में 78.15 प्रतिशत वोटिंग हुई। राज्य में एक चरण के मतदान के दौरान कुल 94 ईवीएम और 12 वीवीपीएटी बदले गए। उन्होंने बताया कि कुल 11.6 लाख मतदाता 26 महिलाओं सहित 301 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के पात्र थे। 301 उम्मीदवारों में से नौ अनुसूचित जाति के है, जबकि बाकी सामान्य वर्ग के हैं।

 

कुणाल ने बताया कि मतदाताओं में 298 कर्मचारी मतदाता, 9590 दिव्यांग और 29,797 मतदाता 80 साल से अधिक उम्र के , 41 सेक्स वकर्र और नौ ट्रांसजेंडर शामिल हैं। राज्य में प्रति बूथ पात्र मतदाताओं की औसत संख्या 672 थी। वास्को विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 35,552 योग्य मतदाता थे, जबकि मोरमुगांव सीट में सबसे कम (20,412), 15,474 अधिकारियों के लिए डाक मतपत्र जारी किए गए और 13,115 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News