Goa election 2022- वोट डालने वालों के लिए खास ऑफर, रेस्त्रां से लेकर बंजी जंपिंग तक में मिल रहा डिस्काउंट

Sunday, Feb 13, 2022 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेस्त्रां, कॉफी की दुकानों, बंजी जंपिंग और हॉट एयर बैलून की सवारी पर विशेष छूट, ये कुछ ऐसे प्रोत्साहन हैं जो गोवा में लोगों को सोमवार को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से दिए जा रहे हैं। उत्तरी गोवा जिले में 30 होटल व्यवसायियों और समुद्र तट पर भोजनालयों के मालिकों के एक समूह ने भी 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युगलों के लिए भोजन पर भारी छूट की पेशकश की है क्योंकि मतदान की तारीख ‘वेलेंटाइन डे' के साथ मेल खाती है। राज्य की 40 विधानसभा सीट के लिए कुल 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 

गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना, रिवोल्यूशनरी गोवांस, गोएंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाजी ब्रिगेड के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा 68 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘‘14 फरवरी, 2022 को उत्तरी गोवा जिला प्रशासन के साथ लोकतंत्र का त्योहार मनाएं। गोवा के पसंदीदा होटल व्यवसायियों/रेस्तरां मालिकों/बर्देज तालुका के भोजनालय मालिकों ने उन युगलों के लिए एक विशेष छूट की पेशकश की है, जो 14 फरवरी 2022 को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच अपना वोट डालने वाले हैं।''

 

भोजन के अलावा, मतदाताओं को मनोरंजक गतिविधियों के लिए भी विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। गोवा पर्यटन विकास निगम द्वारा उत्तरी गोवा की मायेम झील में एक बंजी जंपिंग केंद्र ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने वाले लोगों को 10 प्रतिशत छूट की पेशकश की है। उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘लोकतंत्र का त्योहार मनाएं। गोवा की मायेम झील में बंजी जंपिंग पर विशेष डिस्काउंट ऑफर है। जो लोग 14 फरवरी, 2022 को अपना वोट डालेंगे, वे 16 से 21 फरवरी तक पेशकश की गई विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं।

 

बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान दिखाएं और 10 प्रतिशत छूट पाएं।'' विभिन्न छूट की पेशकश यहीं खत्म नहीं होती है। मतदाता दक्षिण गोवा जिले के चंदोर में गोवा पर्यटन की हॉट एयर बैलून की सवारी पर भी 15 प्रतिशत की छूट का आनंद ले सकते हैं। उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी ने ट्वीट किया, ‘‘हॉट एयर बैलून गोवा पर एक विशेष छूट की पेशकश है। जो लोग 14 फरवरी, 2022 को अपना वोट डालेंगे, वे 14 फरवरी से 14 मार्च 2022 तक विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। मतदान के बाद इसकी सवारी के लिए आने वाले लोग 15 प्रतिशत की छूट पाएं।'' गोवा की प्रमुख कॉफी शॉप श्रृंखला ‘क्रीमेक्स' ने भी सोमवार को राज्य में अपने सभी प्रतिष्ठानों में मतदाताओं को 10 प्रतिशत छूट की पेशकश की है। उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी ने एक ट्वीट में इसका भी जिक्र किया।

Seema Sharma

Advertising

Related News

Jammu Kashmir Election Breaking : BJP ने Chairman और Vice-Chairman किए घोषित

iPhone 16 आने से पहले गिरी 15plus की कीमतें, यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Haryana Election : जानिए कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी ? जो पायलट की नौकरी छोड़ Vinesh Phogat को देंगे टक्कर

One Nation One Election का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा- चुनाव के समय मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

LIVE : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की हुई शुरुआत, 10 सालों बाद वोट दे रहे Voters

एजुकेशन लोन के 3 शानदार ऑफर, विदेश में पढ़ने के लिए मिल सकते हैं 3 करोड़

One Nation, One Election: जानें मोदी सरकार की नई पहल, कैसे और कब होगा लागू

One Nation, One Election पर तेजी से काम कर रही केंद्र सरकार, इसी कार्यकाल में आएगा बिल!

Haryana Assembly Elections: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, वसुंधरा राजे भी करेंगी वोट की अपील

US Presidential Election: अमेरिकी हिंदू संगठन ने कमला हैरिस को बताया खतरनाक, ट्रंप का खुला समर्थन किया