इलाज के लिए दोबारा अमेरिका जाएंगे गोवा के सीएम पार्रिकर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 01:25 PM (IST)

पणजी: मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर आज रात इलाज के लिए अमेरिका रवाना होंगे। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री का अग्नाशय संबंधी बीमारी के लिए इस साल तीन महीने तक अमेरिका में इलाज चला था और वह जून में भारत लौटे थे। इस महीने की शुरुआत में वह स्वास्थ्य जांच के लिए फिर से अमेरिका गए थे। अमेरिका से लौटने के एक दिन बाद ही स्वास्थ्य जांच के लिए वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे और आज गोवा वापस आने वाले थे।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्रिकर आज रात मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना होंगे। अधिकारी ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया,‘’मुख्यमंत्री पद का आधिकारिक पदभार उनके पास ही रहेगा। किसी अन्य को यह पदभार देने की जरूरत नहीं है।‘’ पार्रिकर ने सात अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और राज्य के खनन सेक्टर के मौजूदा संकट से निपटने में हस्तक्षेप की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News