गोवा की सीमेंट ब्लॉक फैक्टरी में विस्फोट, नौ घायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 06:04 PM (IST)

पणजी: सीमेंट के ब्लॉक का उत्पादन करने वाली टूयेम औद्योगिक इस्टेट की एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में नौ कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना दोपहर में करीब 12 बजकर 15 मिनट पर हुई और इसके बाद इकाई में आग लग गई। दुर्घटना के समय एक दर्जन से ज्यादा श्रमिक वहां मौजूद थे। पर्नेम के पुलिस निरीक्षक संदेश चोडांकर ने बताया कि विस्फोट में गंभीर रुप से झुलसने वाले तीन श्रमिकों को पणजी के निकट गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया,‘श्रमिकों की हालत नाजुक है। उनका इलाज चल रहा है।’

विस्फोट के शीघ्र बाद अग्निशमन एवं आपात सेवा के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग को काबू में किया। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के पीछे की वास्तविक जनकारी राज्य के फैक्टरीज एंड बॉयलर्स विभाग की जांच और रिपोर्ट जमा करने के बाद सामने आएगा।  अधिकारी के अनुसार फैक्टरी के मालिक और प्रबंधन पर लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News