गोवा भाजपा बोली, एमजीपी को करेंगे समझाने का प्रयास, न लड़े उपचुनाव

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 08:04 PM (IST)

पणजीः भाजपा की गोवा इकाई ने शनिवार को कहा कि वह महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) को मंद्रेम और शिरोदा विधानसभा सीट से उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने के लिए समझाने का प्रयास करेंगे। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी मनोहर पर्रिकर नीत सरकार में सहयोगी है।

एमजीपी की केंद्रीय समिति ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ये दोनों सीट कांग्रेस विधायक दयानंद सोप्ते (मंद्रेम) और सुभाष शिरोडकर (शिरोदा) द्वारा पार्टी छोडऩे और विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद खाली हुआ है। भाजपा गोवा इकाई के प्रमुख विनय तेंदुलकर ने कहा कि पार्टी एमजीपी अध्यक्ष दीपक धवालीकर से इस मुद्दे पर चर्चा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News