अमित शाह के साथ गोवा भाजपा नेताओं की बैठक रद्द

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 12:18 AM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा करवाए जा रहे उपचार के मद्देनजर तटीय राज्य के नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए भाजपा प्रमुख अमित शाह के साथ पार्टी के नेताओं की गुरुवार को नई दिल्ली में प्रस्तावित बैठक रद्द हो गई। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार रात यह जानकारी दी। गोवा भाजपा के महासचिव सदानंद तनावडे ने कहा कि बैठक रद्द हो गई है। उन्होंने इस संबंध में और जानकारी नहीं दी। हालांकि भाजपा प्रदेश इकाई के सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि बैठक इसलिए रद्द हो गई क्योंकि शाह ने राज्य कोर कमेटी को मिलने का समय नहीं दिया।

इलाज के लिए 23 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए पर्रिकर (62) के इलाज के लिए अमरीका रवाना होने की संभावना है। इससे पहले, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा था कि पर्रिकर के स्वास्थ्य को देखते हुए भाजपा की कोर कमेटी वैकल्पिक नेतृत्व व्यवस्था पर चर्चा के लिए शाह से मिलेगी। इस बीच, गोवा में नेतृत्व बदलाव की अटकलों को विराम देने के प्रयास में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार रात कहा कि पर्रिकर किसी को पदभार नहीं सौंपेंगे और वे अमरीका से ही फाइलों को मंजूरी देते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News