सीमा विवाद पर बयानबाजी करने के बजाय सर्वदलीय शिष्टमंडल लेकर दिल्ली जाएं : कांग्रेस ने बोम्मई से कहा

Wednesday, Dec 28, 2022 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से कहा कि महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद पर उन्हें तत्काल सर्वदलीय शिष्टमंडल के साथ दिल्ली जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने बोम्मई पर इस मामले में सिर्फ ‘‘खोखली बयानबाजी'' करने का भी आरोप लगाया। बोम्मई ने कहा था कि कर्नाटक अपनी एक इंच जमीन भी महाराष्ट्र को नहीं देगा। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले में सार्वजनिक रूप से आश्वासन देने को कहा।
 

शिवकुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘इसपर कोई आश्चर्य नहीं है कि मुख्यमंत्री सिर्फ खोखली बयानबाजी कर रहे हैं। अगर वह वाकई मानते हैं कि कर्नाटक की एक इंच जमीन भी महाराष्ट्र को नहीं दी जाएगी तो उन्हें तत्काल सर्वदलीय शिष्टमंडल के साथ दिल्ली जाना चाहिए और गृहमंत्री से इस मामले पर सार्वजनिक रूप से आश्वासन देने को कहना चाहिए।'' सीमा मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानमंडल में पारित प्रस्ताव को ‘‘गैर-जिम्मेदार और संघीय ढांचे के विरूद्ध'' बताते हुए बोम्मई ने मंगलवार को कहा था कि राज्य की एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ी जाएगी।

महाराष्ट्र विधानमंडल ने मंगलवार को कर्नाटक में मराठी भाषी 865 गांवों को महाराष्ट्र में शामिल करने के लिए ‘‘कानूनी कदम उठाने'' के वास्ते प्रस्ताव पारित किया। पिछले कुछ सप्ताह में दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद बढ़ गया है और दोनों राज्यों के नेता इस पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने बेलगावी में स्थिति तनावपूर्ण होने के मद्देनजर कई कन्नड़ तथा मराठी समर्थक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

दोनों राज्यों के बीच यह सीमा विवाद 1957 में भाषा के आधार पर इनके पुनर्गठन के वक्त का है। महाराष्ट्र पूर्ववर्ती बांबे प्रेसिडेंसी का हिस्सा रहे बेलगावी पर अपना दावा करता है क्योंकि वहां मराठी भाषियों की संख्या ज्यादा है। वह उन 865 मराठी भाषी गांवों पर भी दावा करता है जो फिलहाल कर्नाटक का हिस्सा हैं।

Parveen Kumar

Advertising

Related News

Amazon, Flipkart लेकर आया दीवाली आफर्स, 80% छूट पर घर ले जाएं ये जरूरी चीजें

गणेश पूजन पर विवाद: पीएम मोदी का कांग्रेस के ईकोसिस्टम पर कसा तंज, बोले- पूजा से उन्हें दिक्कत हो रही है ?

ममता दीदी हमें कार्रवाई की जरूरत है, बयानबाजी की नहीं: भूपेंद्र पटेल ने महिला सुरक्षा मुद्दे पर कहा

Amethi News: युवक को पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद

बिहार के ठेकेदार हो जाएं सावधान! ग्रामीण सड़कों का रखरखाव नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

JIO ने करोड़ों यूजर्स के लिए जारी की वार्निंग, आप भी खबर पढ़कर हो जाएं सावधान

''युवा अब पिस्तौल और रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप रखते हैं'', अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आए बदलावों पर बोले रक्षा मंत्री

''पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने के बजाय बलात्कारियों के साथ खड़ी हैं ममता'', कोलकाता कांड पर BJP ने बंगाल सरकार को घेरा

Public Holiday: 16 की बजाय 18 सितंबर को होगी ईद-ए-मिलाद की छुट्टी, RBI ने जारी किया आदेश

''नौटंकी कर रहे हैं केजरीवाल...'', दिल्ली CM के इस्तीफे ऐलान पर बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित