जीएमसी के डाक्टर के हित में उतरी एसोसिएशन, स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 12:44 PM (IST)

जम्मू: जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उसने रजिस्ट्रार अमित कुमार के टर्मिनेशन आर्डर को रद्द नहीं किया तो एसोसिएशन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देगी। डाक्टर अमित कुमार को वीरवार को सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट के कारण से रजिस्ट्रार पद से हटा दिया गया था। सरकार का कहना है कि सरकारी कर्मचारी ऐसी कोई भी सामग्री फेसबुक या फिर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं कर सकते हैं जो राज्य के हित में न हो। वहीं एसोसिएशन ने सरकार को 48 घंटों का समय दिया है और कहा कि अगर डाक्टर हटाने का आर्डर रद्द नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करेंगे।


डाक्टर अमित कुमार को पिछले वर्ष सितम्बर में तीन वर्ष के कांट्रेक्ट के आधार पर रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया गया था। गौरतलब है कि अमित कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने जिस लिफ्ट का उद्घाटन किया है वो लिफ्ट नईग्रहीं है बल्कि पुरानी है और उसे मुरम्मत किया गया था। इस पर नाराल मंत्री ने डाक्टर अमित कुमार को उनके पद से हटा दिया। इस बात का जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी विरोध किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News