ग्लोबल मीडिया में छाई भारत की महिला क्रिकेट टीम ! वर्ल्ड कप जीत पर पाकिस्तान का आया जबरदस्त रिएक्शन, पढ़ें Shocking सुर्खियां

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:46 PM (IST)

International Desk: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इस शानदार जीत ने न सिर्फ देशभर में जश्न का माहौल बना दिया, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और दुनिया भर के विदेशी मीडिया में भी हलचल मचा दी है। पाकिस्तान के खेल विश्लेषकों ने इसे “भारत की महिला शक्ति का विस्फोट” कहा, जबकि विदेशी अख़बारों ने इस जीत को “वैश्विक महिला सशक्तिकरण का प्रतीक” बताया।

 

पाकिस्तान का रिएक्शन
पाकिस्तान के मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने भारत की जीत पर अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी।जियो न्यूज ने लिखा “भारतीय महिला टीम ने पुरुष क्रिकेट की छाया से बाहर निकलकर अपनी पहचान बनाई है।” वहीं, डॉन न्यूज ने अपने संपादकीय में लिखा “भारत की महिला क्रिकेट टीम की यह जीत पूरे उपमहाद्वीप की महिलाओं के लिए प्रेरणा है।” हालांकि, कुछ पाकिस्तानी यूजर्स सोशल मीडिया पर व्यंग्य करते भी नज़र आए।

 

उन्होंने लिखा कि “भारत की महिलाएं जहां विश्व कप जीत रही हैं, वहीं पाकिस्तान की टीम को अब बुनियादी सुधारों की जरूरत है।” पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक्स (ट्विटर) पर कहा  “भारतीय टीम की जीत शानदार है, उनके आत्मविश्वास और अनुशासन ने उन्हें यह मुकाम दिया।” वहीं सना मीर, जो पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान रह चुकी हैं, ने कहा  “भारत की यह जीत पूरे एशिया के महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक कदम है।”

 

 विदेशी मीडिया में भारत की जीत की गूंज

  • दुनिया भर के प्रमुख मीडिया संस्थानों ने भारत की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम कहा।
  •  बीबीसी स्पोर्ट्स (ब्रिटेन) ने लिखा- “भारत ने दिखाया कि क्रिकेट अब सिर्फ़ पुरुषों का नहीं, बल्कि महिला शक्ति का खेल बन चुका है।”
  • द गार्डियन ने कहा -“भारतीय महिला टीम की जीत एशियाई क्रिकेट में नए युग की शुरुआत है।”
  • द न्यूयॉर्क टाइम्स (अमेरिका) ने हेडलाइन दी-“India’s Daughters Bring Home Glory - A Moment That Redefines Cricket.”
  • रिपोर्ट में लिखा गया कि भारत की महिला टीम ने “एक नई पीढ़ी की लड़कियों को प्रेरित किया है जो अब बड़े सपने देखने से नहीं डरेंगी।”
  • सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड (ऑस्ट्रेलिया) ने लिखा-“यह सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि आंदोलन की शुरुआत है। भारत ने महिला क्रिकेट में नई सनसनी पैदा की है।”
  • गल्फ न्यूज़ (दुबई) ने इस जीत को “दक्षिण एशिया में महिला सशक्तिकरण की मिसाल” कहा।

 

भारत की ‘लेडी ब्लूज’ की ऐतिहासिक यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा   “भारत की बेटियों ने आज इतिहास रच दिया है। यह सिर्फ खेल की नहीं, महिला शक्ति की भी जीत है।” हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन ने भारत को वर्ल्ड कप की शिखर पर पहुंचाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja