‘दुनिया को भारत से बड़ी उम्मीदें’..., भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत, PM मोदी ने किया उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भोपाल में 23 फरवरी 2025 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समिट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, कैबिनेट मंत्री, और कई प्रमुख उद्योगपति भी उपस्थित रहे। समिट का आयोजन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में निवेश आकर्षित करने और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों की परीक्षा के कारण वह थोड़ी देरी से कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन उन्होंने समिट की महत्वता पर जोर देते हुए भारत की आर्थिक स्थिति के बारे में बात की। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को एक नई उम्मीद के साथ देख रही है। उन्होंने बताया कि भारत को अब सोलर पावर में सुपर पावर माना जा रहा है। यह पहला मौका है जब पूरी दुनिया भारत को आशावादी दृष्टिकोण से देख रही है और इसपर विश्वास जता रही है। उन्होंने आगे कहा, "विश्व बैंक ने यह घोषणा की है कि इस साल भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनेगा। विश्व बैंक ने भारत के कार्यों को सराहा और कहा कि जहां कई देश केवल बातें करते हैं, वहीं भारत परिणाम लाता है। यह हमारे देश की बढ़ती शक्ति और समृद्धि का प्रतीक है।"

पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के प्रयासों की सराहना की और बताया कि राज्य में 300 से अधिक औद्योगिक कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, राज्य में हजारों एकड़ में औद्योगिक विकास की योजनाएं चल रही हैं, जिससे राज्य में निवेश के अवसर बढ़ेंगे और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। प्रधानमंत्री ने जल सुरक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ जल सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए राज्य सरकार जल संरक्षण और नदी जोड़ने की योजना पर काम कर रही है।

पीएम मोदी ने बताया कि हाल ही में मध्यप्रदेश में 45,000 करोड़ रुपये की केन-बेतवा नदी जोड़ने की परियोजना की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना है। यह परियोजना प्रदेश में कृषि उत्पादन को बढ़ाने और जल संकट को दूर करने में मददगार साबित होगी। समिट के दौरान पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की सरकार और उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किया कि वे राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए नए अवसरों की तलाश करें और प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में काम करें। इस समिट से राज्य की आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिलेगी और मध्यप्रदेश एक प्रमुख निवेश स्थल के रूप में उभरेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News