पंचायत का फरमान- लड़कियां नहीं पहनेंगी जींस व न ही रखेंगी मोबाइल

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 07:53 AM (IST)

जयपुर(अशोक): विश्व में भारत की बढ़ती तरक्की से हलचल है तो सुसंस्कृति पर पश्चिम की संस्कृति का हल्ला देख धौलपुर जिले के गांव बलदियापुर के पंच-सरपंचों ने  फरमान जारी करते हुए गांव की लड़कियों पर मोबाइल रखने और जींस पहनने पर रोक लगाई है।

गांव में शराब, जुआ-सट्टा और गुटखा आदि व्यसनों एवं बुराइयों के विरोध में समाज सुधार को लेकर कुशवाह समाज के पंच-पटेलों द्वारा की गई बैठक में यह फरमान जारी किया गया। बुजुर्गों ने बैठक में कहा कि मोबाइल से बच्चे बिगड़ रहे हैं और पाश्चात्य पहनावे से समाज की मान-मर्यादा बिगड़ रही है। वहीं शराब से गांव में आए दिनों दूषित हो रहे माहौल और घरों में गृह-क्लेश के हालातों को लेकर सभी ने कड़ाई से शराबबंदी का निर्णय लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News