टीचर ने छात्राओं को टाॅयलेट लेजाकर जबरन उतरवाए कपड़े....कहा-...ऐसा न किया तो वीडियो वायरल कर देंगे
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 10:36 AM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के इंदौर के एक स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में मोबाइल लाने के आरोप में छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए। मामले में परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। छात्राओं के परिजनों ने मल्हारगंज थाने में मामला दर्ज करवाया। शिकायत के अनुसार, सरकारी शारदा गर्ल्स हायर सैकेंडरी स्कूल के एक शिक्षक कक्षा में मोबाइल की घंटी बजने के बाद लड़कियों को टाॅयलेट में ले गए और उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा। स्कूल की एक छात्रा ने कहा कि शिक्षक उसे टाॅयलेट में ले गए और उनके कपड़े उतरवाए।
शिकायत के अनुसार, न सिर्फ कपड़े उतरवाए गए बल्कि शिक्षकों ने कहा कि अगर मोबाइल लाने की बात स्वीकार नहीं की तो वीडियो शूट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। SI एम धुर्वे ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जैन ने कहा कि एक कक्षा में छात्रा को मोबाइल फोन के साथ पाया गया। उसके बाद उसके माता-पिता को इस बारे में बताया गया है। वहीं घटना पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।