Video: रामलीला के मंच पर अश्लीलता भरा डांस करती युवतियां, पुलिस ने लगाई ‘लंका’
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 09:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क : रामलीला के दौरान भगवान राम के जीवन और उनके चरित्र को दर्शाया जाता है, लेकिन हाल ही में रामलीलाओं में अश्लीलता बढ़ती जा रही है। ताजा मामला संभल के बहजोई से सामने आया है, जहां बार बालाओं के डांस को देखकर रावण भी खुश होकर अपनी मूंछों को ताव देता नजर आया।
मामला क्या है?
इस घटना में बार बालाओं को रावण के सामने डांस करने के लिए बुलाया गया था। रावण मंच पर ऊंची कुर्सी पर बैठा था और वह डांस को देखकर अपनी मूंछों पर ताव देता रहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बिग ब्रेकिंग
— Sambhal public (@Sambhalpublic) October 11, 2024
संभल-धार्मिक मंच पर फूहड़ डांस,रामलीला के मंच पर हो रहा फूहड़ डांस,डांस का वीडिओ हो रहा वायरल,बहजोई में पुराना बाजार की रामलीला का मामला।@Uppolice @sambhalpolice @RajenderPensiy1 @UpPolicemitra @UPGovt pic.twitter.com/O3HtwaauX2
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच करेगी और कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। लोगों का कहना है कि रामलीला में फूहड़ डांस की कोई जरूरत नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के अश्लील डांस का मामला सामने आया है। इससे पहले भी पीलीभीत में इसी तरह की घटना हुई थी, जहां बार बालाओं का अश्लील नृत्य कराया जा रहा था। पुलिस ने वहां जाकर आयोजकों को फटकारा और डांस को रुकवाया था। अब देखना है कि संभल में पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।