दरिंदगी की हदें हुई पार, रेप के बाद युवती को जलाया, हाथ-कंधे पर लिखे नाम

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कानोता थाना क्षेत्र में भटेसरी रिंग रोड के पास एक युवती का निर्वस्त्र शव मिला है। हत्यारों ने न केवल युवती के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कीं, बल्कि उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा तक जला दिया। पुलिस को आशंका है कि युवती के साथ पहले रेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे सुनसान जगह पर फेंका और आग लगा दी। बता दें कि शव के नजदीक एक जली हुई बोतल भी मिली थी, जिसमें जलाने के लिए पेट्रोल भरकर लाने की आशंका जताई गई। युवती के पास अधजले कपड़े मिले हैं, आशंका है कि चद्दर व महिला के कपड़ों को उसके चेहरे व प्राइवेट पार्ट पर रखकर आग लगाई गई थी।

हाथ-कंधे पर लिखे नाम

युवती के हाथ पर 'प्रवीण' और कंधे पर 'एमपी' लिखा हुआ था। हत्यारों ने इन नामों को मिटाने की कोशिश की, लेकिन वे पूरी तरह से मिट नहीं पाए। पुलिस के लिए ये नाम अब पुलिस के लिए ये नाम अब चुनौती बन गए हैं। यह घटना 22 दिन पहले रामनगरिया में एक युवती की हत्या के बाद शव मिलने की घटना की याद दिलाती है। उस युवती की भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही हत्यारों का कोई सुराग मिला है।

यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी को किया ब्लैकमेल, निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर की लीक

पुलिस के लिए चुनौती

कानोता में मिली युवती के शव के मामले में भी पुलिस के सामने कई चुनौतियां हैं। आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस को अब एफएसएल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर ही आगे बढ़ना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News