बच्ची के सिर पर नहीं थे बाल, स्कूल ने एडमिशनदेने से किया इंकार!

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के एक नामी प्राइवेट स्कूल मेें एक छात्रा को एडमिशन ना मिलने का मामला सामने अाया है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि एडमिशन टेस्ट में पास होने के बावजूद स्कूल प्रशासन ने बच्ची के सिर पर बाल नहीं होने की वजह से उसे एडमिशन देने से इंकार कर दिया। पढ़ाई में होनहार अंशिता मयूर विहार फेस-3 इलाके के एक स्कूल में पढ़ रही थी, जोकि सिर्फ 8वीं तक था इसलिए उसके माता-पिता ने उसकी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए मयूर विहार फेस-3 स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में एप्लाई किया। अंशिता ने स्कूल टेस्ट भी पास कर लिया। 

एलोपेसिया नामक बीमारी की शिकार अंशिता
अंशिता के परिजनों ने जैसे-तैसे कर फीस की रकम इकट्ठा की और एडमिशन के लिए स्कूल पहुंचे। लेकिन स्कूल प्रशासन ने सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिशन देने से इंकार कर दिया। प्रशासन ने अंशिता को एडमिशन न देने की जो वजह बताई, उसे सुनकर परिजन दंग रह गए। प्रशासन का कहना था कि अंशिता के सिर पर बाल नहीं हैं, जिसकी वजह से उसे एडमिशन नहीं दिया जा सकता। हालांकि अंशिता के परिजनों के आरोपों को स्कूल प्रशासन गलत बता रहा है। गौरतलब है कि जन्म के एक महीने बाद से ही अंशिता एलोपेसिया नामक बीमारी की शिकार हो गई। इस बीमारी में सिर के बाल झड़ जाते हैं। अंशिता के परिजनों ने उसका कई जगह इलाज करवाया लेकिन कुछ ना हुआ। स्कूल प्रशासन के रवैये से अंशिता के माता-पिता बेहद निराश हैं। 13 साल की मासूम अंशिता प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News