TV पर सुजीत का लाइव रेस्क्यू देख रहे थे माता-पिता, लापरवाही से चली गई खुद की बेटी की जान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 04:54 PM (IST)

थोथुकुडी: तमिलनाडु के थोथुकुडी जिले में सोमवार को दो वर्षीय बच्ची की अपने घर में बाथरूम में पानी की टंकी में गिरकर डूब जाने से मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त उसके माता-पिता टेलीविजन पर बोरवेल में फंसे बच्चे सुजीत विल्सन के बचाव अभियान का सीधा प्रसारण देख रहे थे।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बच्ची की पहचान एल रेवथी संजना के रूप में हुई। जब लड़की के माता-पिता टेलीविजन पर सुजीत के बचाव अभियान का सीधा प्रसारण देख रहे थे, उस वक्त बच्ची ने बाथरूम में पानी की टंकी में घुसने का प्रयास किया और वो फिसल कर उसमें गिर गई।कुछ समय के बाद जब माता-पिता ने बच्ची की तलाश की तो उसे पानी की टंकी में बेहोशी की हालत में पाया।

PunjabKesari

बच्ची को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहॉं डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि सुजीत विल्सन का शव मंगलवार सुबह तिरुचिरापल्ली जिले के मनाप्पराई के पास नादुकट्टुपट्टी गांव में चार दिनों से चल रहे बचाव अभियान के बाद निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News