बिना हेलमेट पेट्रोल देने से किया मना तो लड़की ने सेल्स गर्ल को पीटा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 11:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल' अभियान के तहत एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हेलमेट न पहनने के कारण पेट्रोल न मिलने पर एक युवती भड़क गई और पेट्रोल पंप कर्मचारी से जमकर मारपीट कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय प्रशासन और जनता में हलचल मचा दी है।
घटना का पूरा विवरण
यह मामला गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजाद चौक पर स्थित इंडियन ऑयल के जेके फ्यूल स्टेशन का है। शुक्रवार दोपहर लगभग 12:22 बजे, एक युवती अपनी स्कूटी पर बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां पेट्रोल पंप कर्मचारी नीशू राजभर ने नियम के अनुसार उसे पेट्रोल देने से इंकार कर दिया, क्योंकि अभियान के तहत हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
विवाद और मारपीट
पेट्रोल न मिलने से नाराज युवती ने जोर देकर कहा कि वह यहीं से पेट्रोल लेकर ही जाएगी। इसके बाद विवाद बढ़ गया और युवती ने अपनी स्कूटी किनारे लगाकर वापस आकर पेट्रोल पंप कर्मचारी पर हमला कर दिया। दोनों के बीच लगभग डेढ़ मिनट तक लात-घूंसे और मारपीट होती रही। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग भी आश्चर्यचकित होकर देख रहे थे, कुछ ने बीच-बचाव की कोशिश की और झगड़ा रोकने की कोशिश की।
पुलिस कार्रवाई
पेट्रोल पंप कर्मचारी नीशू राजभर ने रामगढ़ताल थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपित युवती की पहचान और खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और इस तरह के विवादों से बचें।
स्थानीय प्रतिक्रिया और प्रशासन की चेतावनी
घटना के बाद पेट्रोल पंप प्रबंधन ने कहा है कि वह नियमों के कड़ाई से पालन में विश्वास रखते हैं और किसी भी कर्मचारी के साथ मारपीट बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्थानीय प्रशासन ने भी साफ किया है कि 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल' अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
मारपीट का लगभग 1 मिनट 44 सेकेंड का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें युवती और कर्मचारी के बीच हुई हाथापाई साफ दिख रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस घटना पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जहां कई लोग युवती के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं तो कुछ नियम के पक्ष में समर्थन जता रहे हैं।