'सांप आपके घर घुस गया है', गिरिराज ने पुराने ट्वीट की याद दिला कसा नीतीश और लालू पर तंज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाथ मिलाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘‘अवसरवादी'' करार देते हुए उन पर जनादेश का अपमान करने और बिहार की जनता को ‘‘धोखा'' देने का आरोप लगाया। भाजपा ने नीतीश कुमार को यह याद भी दिलाया कि उन्होंने 2017 में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण राजद से संबंध तोड़ लिए थे, ऐसे में वह फिर उसी पार्टी से गठबंधन को कैसे न्यायोचित ठहराएंगे।

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राज्य मंत्रिमंडल में शामिल रहने के समय से ही नीतीश के एक आलोचक के रूप में जाने जाते हैं। गिरिराज ने नीतीश के इस कदम के तुरंत बाद कहा, ‘‘यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नीतीश ने हमें धोखा देने के लिए मुहर्रम को चुना है। अपने सिद्धांतों और वादों की कुर्बानी के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है।'' साथ ही गिरिराज ने लालू प्रसाद यादव के पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला।

PunjabKesari

गिरिराज ने लिखा कि सांप आपके घर घुस गया है लालू जी। दरअसल, 2017 में नीतीश जब RJD से अलग हुए थे तब लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि नीतीश सांप हैं जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?

 

नीतीश सिर्फ कुर्सी के हैं

गिरिराज ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि नीतीश सबके नहीं है बल्कि सिर्फ कुर्सी के हैं। तेजस्वी यादव भी नीतीश को पलटू चाचा कहते रहे हैं। 2019 में तेजस्वी ने उन्हें गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया। तब तेजस्वी ने भविष्य में उनके साथ किसी तरह के गठबंधन से इंकार कर दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News