गिरिराज ने कहा- सांप्रदायिकता हटानी है तो हिंदू एक हो जाएं

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 03:34 PM (IST)

पटना: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के एक सियासी बयान ने फिर से भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत में हिंदू एक हो जाएंगे, उसी दिन देश से सांप्रदायिकता खत्म हो जाएगी। पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में जहां भी हिंदू बहुसंख्यक और मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं, वहां चाचा, भैया, दीदी, चाची जैसे शब्‍दों का उपयोग होता है और इससे समाजिक एकता और सामंजस्य बना रहता है, शांति बनी रहती है लेकिन जहां मु‍स्लिम बहुसंख्यक हो जाते हैं और हिंदू अल्पसंख्यक वहां समाजिक समरसता समाप्त होने लगती है और अपराध बढ़ जाते हैं। उन्होंने संप्रदायिकता को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और कहा कि तुष्टिकरण करने वाले लोग ही इसे पूरे देश में फैला रहे हैं।

गिरिराज ने इससे पहले भी मुसलमानों से अल्पसंख्यक का दर्जा दिये जाने की समीक्षा करने की बात कही थी। उनके इस बयान पर जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि देश संविधान से चलता है, मनुवाद से नहीं। गिरिराज सिंह जैसे लोग ही देश की एकता और अखंडता को बिगाडऩे का काम करते हैं। इस बयान पर अन्य दलों की प्रतिक्रिया भी आने लगी। कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने विरोध जताते हुए कहा कि गिरिराज कट्टर हिंदूवादी हैं और वो हमेशा धर्मनिरपेक्षता के विपरित काम करते हैं और बयान देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News