नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी से हाथ मिलाने को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 11:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से हाथ मिलाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। आजाद ने शुक्रवार को डोडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के रुख को लेकर भी दोनों दलों पर निशाना साधा।
आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने पहले उनके प्रयासों के कारण ही जम्मू-कश्मीर में सीटें जीती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘अब तीनों पार्टियां-नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी-एक साथ आ गई हैं। वे हम पर आरोप लगाते हैं। वे केवल वोटों के विभाजन में मदद कर रहे हैं...। नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हो गए हैं।''