Ghibli ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाई धूम, OpenAI के CEO ने जानिए क्या दी अहम जानकारी?

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है और वह है "Ghibli" इमेज का। सेलिब्रिटी, क्रिकेटर और राजनेता जैसे कई बड़े नामों की Ghibli स्टाइल इमेज इन दिनों वायरल हो रही हैं। ये इमेज सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर छाई हुई हैं और लोग इनका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।

हालांकि इस बढ़ते ट्रेंड के कारण OpenAI की सर्वर पर दबाव बढ़ गया है जिससे कंपनी को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते OpenAI के CEO Sam Altman ने खुद आगे आकर एक महत्वपूर्ण अपडेट साझा किया। उन्होंने बताया कि Ghibli इमेज की पॉपुलैरिटी की वजह से कंपनी को सर्वर पर भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है और इससे कुछ उत्पादों की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है।

Ghibli Art का बढ़ता हुआ दबाव

Sam Altman ने अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि Ghibli इमेज की बढ़ती मांग और पॉपुलैरिटी के कारण सर्वर पर काफी दबाव बन गया है। इसके चलते OpenAI को कुछ नई सुविधाओं और प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने में देरी हो सकती है। साथ ही उन्हें अपनी सेवा में कुछ स्लोनेस का भी सामना करना पड़ सकता है। Altman ने यह भी बताया कि कुछ मामलों में Ghibli इमेज तैयार करने में वक्त भी लग रहा है और कभी-कभी 1 मिनट तक का समय भी लिया जा रहा है।

नए प्रोडक्ट्स में हो सकती है देरी

OpenAI के CEO Sam Altman ने स्पष्ट किया कि इस दबाव को मैनेज किया जा रहा है और सब कुछ नियंत्रण में है। हालांकि Ghibli की बढ़ती मांग के कारण कुछ नई रिलीज़ में देरी हो सकती है और यूज़र्स को स्लो सर्विस का सामना करना पड़ सकता है।

Ghibli क्या है?

Ghibli एक खास प्रकार की आर्ट स्टाइल है जिसमें पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, बेहतरीन डिटेलिंग और मैजिकल थीम का इस्तेमाल होता है। यह इमेजेज देखने में बहुत सुंदर और आकर्षक लगती हैं। OpenAI के नए टूल्स की मदद से अब इस खास आर्ट स्टाइल को आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है।

Ghibli का जापान से कनेक्शन

Ghibli स्टाइल की शुरुआत जापान की एक मशहूर एनीमेशन कंपनी से हुई थी जिसे "Studio Ghibli" कहा जाता है। इस स्टूडियो की स्थापना प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हयाओ मियाजाकी ने की थी। Studio Ghibli को अपनी शानदार फिल्मों जैसे Spirited Away, My Neighbor Totoro और Kiki's Delivery Service के लिए जाना जाता है। इन फिल्मों का हर दृश्य Ghibli स्टाइल में होता है जो दर्शकों को एक जादुई और कल्पनाशील दुनिया में ले जाता है।

वहीं इस प्रकार Ghibli ट्रेंड अब इंटरनेट पर एक नई हलचल मचा रहा है और OpenAI की सर्वर पर दबाव भी बढ़ा है। हालांकि Sam Altman ने आश्वासन दिया कि कंपनी इस समस्या पर काम कर रही है और जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News