साधु बनकर भीख मांग रहे थे तीन मुस्लिम युवक, गांववालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा; खुद को बता रहे थे हिंदू (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 01:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन मुस्लिम युवकों को योगी का भेष बनाकर गेरूआ कपड़ा पहनकर भिक्षाटन करते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। ये युवक कासिमाबाद क्षेत्र में खुद को हिंदू बताकर दीपावली के बाद प्रसाद मांगने के बहाने भीख मांग रहे थे।
दीपावली के बाद का प्रसाद मांगने का मामला
दीपावली के बाद, ये तीनों युवक गेरूआ कपड़े में भीख मांगने निकले थे। जब स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा, तो उन्होंने संदेह जताया और पूछताछ की। एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये युवक गेरूआ कपड़ा और सिर पर गेरूआ गमछा बांधे खड़े हैं। पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम सोहराब मियां बताया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें चकमा देने के आरोप में थाना कोतवाली कासिमाबाद लाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
Three illegal Bangladeshi Sohrab Shahzad & Niyad were begging in Ghazipur by posing as Hindu sadhus. When alert Hindus caught them and interrogated them, the truth came out. Please keep your eyes and ears open. These illegal Bangladeshis & Rohingyas may be in your neighbourhood. pic.twitter.com/fblC6Qewo2
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) November 2, 2024
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद इन युवकों से पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने बताया कि एक स्थानीय निवासी शिव कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग मुस्लिम होते हुए हिंदू धर्म की वेशभूषा धारण कर गलत नाम-पता बताकर भीख मांग रहे हैं।
मऊ जिले के निवासी हैं आरोपी
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों- सोहराब (35), शहजाद खान (24) और नियाज (42) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये सभी मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसावा के निवासी हैं। पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें उप जिला मजिस्ट्रेट कासिमाबाद के पास पेश किया गया है।