आधार कार्ड में हुई बड़ी तबदीली! अब 60 रुपए खर्च कर पाएं ऐसा ''स्मार्ट कार्ड''

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2016 - 07:28 PM (IST)

बरेलीः आधार कार्ड अब ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड की तरह ही स्मार्ट हो जाएगा। अापकाे बस 60 रुपए खर्च करने हाेंगे और अापका नया पीवीसी प्लास्टिक कोटेड आधार कार्ड अापके पास होगा। इसमें आधार कार्ड के दो स्मार्ट प्रिंट मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण कागज पर बना आधार कार्ड जारी करता है। अब सरकार ने इस कार्ड को स्मार्ट कार्ड में बदलने की अनुमति दे दी है। नेशनल सिक्योरिटी डिपाजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) विभिन्न एजेंसियों के जरिए यह काम कर रहा है। 

स्मार्ट आधार कार्ड के लिए आपका आधार कार्ड एनरोलमेंट होना जरूरी है। जिन लोगों के पास आधार कार्ड है या जिन्होंने हाल फिलहाल में आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कराया है वो अपने कार्ड को पीवीसी प्लास्टिक कोटेड कार्ड मेंं तब्दील करा सकते हैं। इसके लिए एनरोलमेंट नंबर या आधार कार्ड नंबर साथ लेकर जाना होगा। अहम बात यह है कि जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है उसे खुद कैंप में जाना होगा। किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड या एनरोलमेंट नंबर लेने के बाद कर्मचारी उसके अंगूठे का निशान लेंगे। फीस जमा कराने के बाद आधार कार्ड के दो प्रिंट दिए जाएंगे। दोनों  प्रिंट प्लास्टिक कोटेड होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News