जनरल नरवणे ने सऊदी अरब के कमांडर से की बातचीत, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को ‘रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज' के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतैर से द्विपक्षीय रक्षा एवं सैन्य संबंधों को प्रगाढ़ करने को लेकर वार्ता की। लेफ्टिनेंट जनरल अल मुतैर को वार्ता से पहले ‘साउथ ब्लॉक' मैदान में ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।
Lt Gen Fahd Bin Abdullah Mohammed Al-Mutair, Commander, Royal Saudi Land Forces receives Guard of Honour at South Block in New Delhi pic.twitter.com/TOruqBXAC8
— ANI (@ANI) February 15, 2022
थलसेना ने ट्वीट किया, ‘‘सऊदी अरब की रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतैर ने जनरल एम एम नरवणे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।''
भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा संबंध पिछले कुछ वर्षों में तेजी से मजबूत हुए हैं। थल सेना प्रमुख ने दिसंबर 2020 में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस खाड़ी देश की यात्रा की थी, जो भारतीय सेना के किसी प्रमुख की सऊदी अरब की पहली यात्रा थी।