जनरल बिपिन रावत की पाक को चेतावनी- दोबारा कारगिल की न करें कोशिश

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सेना प्रमुख बिपिन सिंह रावत ने कारगिल युद्ध के विजय दिवस पर एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दोबारा कारगिल की कोशिश न करे। उन्होंने कहा कि अगर वह अपनी  हरकतों से बाज नहीं आता है तो उसे उसी की भाषा में करारा जवाब दिया जाएगा।
PunjabKesari

वहीं इससे पहले भी रावत ने चेतावनी भरी लहजे में कहा था कि पाकिस्तान की सेना बार-बार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। हमारे क्षेत्र की रक्षा के लिए सेना दृढ़ है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि भविष्य में जो युद्ध होंगे वो बेहद ही ज्यादा विनाशकारी और अनुमान से परे होंगे। 
PunjabKesari

बता दें कि कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। 60 दिनों तक भारत और पाकिस्तान  के बीच चलने वाले कारगिल युद्ध में भारत को जीतहासिल हुई लेकिन इसमें सेना के सैकड़ों जवानों की शहादत हो गई थी। भारत-पाक के बीच हुआ कारगिल युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को खत्म हुआ था। इसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News