एक-दूसरे के इश्क में बेताब हुई स्कूल की छात्राएं, बाल कटवाए, लड़कों जैसे पहने कपड़े, जीने-मरने की कसमें खाने के बाद...
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 02:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क। बिहार के गया जिले से एक ऐसी फिल्म जैसी कहानी सामने आई है जिसने पुलिस और आम जनता दोनों को हैरान कर दिया है। अनुग्रह कन्या उच्चतर विद्यालय में पढ़ने वाली चार नाबालिग छात्राएं एक-दूसरे के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हुईं कि उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और घर से भागकर दिल्ली जा पहुंचीं। पुलिस ने जब इन्हें बरामद किया तो दो लड़कियों का हुलिया देखकर अधिकारी भी दंग रह गए।
इश्क में बदली स्कूल की दोस्ती
यह पूरा मामला गया के डेल्हा थाना क्षेत्र का है। 16 जनवरी को चार नाबालिग छात्राएं अचानक स्कूल से गायब हो गईं। जब वे शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस जांच में सामने आया कि ये चारों लड़कियां गहरी सहेलियां थीं और स्कूल में साथ पढ़ते-पढ़ते इनके बीच गहरा लगाव हो गया था। वे एक-दूसरे के बिना नहीं रहना चाहती थीं इसलिए उन्होंने तय किया कि वे घर छोड़कर दूर चली जाएंगी और साथ में जीवन बिताएंगी।
बक्सर से दिल्ली तक पुलिस का पीछा
एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर गठित SIT टीम ने लड़कियों की तलाश शुरू की। मोबाइल लोकेशन के जरिए पता चला कि लड़कियां पहले बक्सर गईं। जब पुलिस बक्सर पहुंची तो पता चला कि छात्राएं दिल्ली के लिए निकल चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुई। दिल्ली में जब पुलिस ने इन्हें ढूंढा तो देखा कि दो लड़कियों ने अपनी वेशभूषा पूरी तरह बदल ली थी। उन्होंने लड़कों जैसे कपड़े पहने थे और बाल भी वैसे ही कटवा लिए थे ताकि किसी को शक न हो।
यह भी पढ़ें: Ayushman Card: एक साल में कितनी बार करा सकते हैं मुफ्त इलाज? दूर करें 5 लाख रुपये से जुड़ी हर गलतफहमी
कोर्ट में होंगे बयान और मानसिक काउंसलिंग
टाउन डीएसपी (2) धर्मेंद्र भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चारों लड़कियों को सकुशल बरामद कर गया वापस लाया गया है। अब इन सभी नाबालिगों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। जानकारों का कहना है कि इस उम्र में बच्चों की मानसिक स्थिति और भावनाओं को समझना जरूरी है। पुलिस ने भी माता-पिता को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों और उनकी संगत पर विशेष ध्यान दें।
