IND vs PAK: तिलक वर्मा का छक्के देख गौतम गंभीर का जोश हाई, जीत के बाद खुशी से झूम उठे कोच, Video वायरल

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:56 AM (IST)

नेशनल डेस्कः एशिया कप 2025 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। दोनों देशों के बीच यह पहला एशिया कप फाइनल था, इसलिए इस जीत का रोमांच और भी बढ़ गया।

पाकिस्तान की पारी – फरहान और फखर का संघर्ष

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाज़ों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 57 रन बनाए। वहीं फखर जमान ने 35 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया और पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।

भारत की जीत के हीरो – तिलक वर्मा

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत लड़खड़ाई। शुभमन गिल (12 रन), अभिषेक शर्मा (5 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (1 रन) फ्लॉप रहे। लेकिन बीच में तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला।

तिलक ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने मुश्किल हालात में संजू सैमसन (24 रन) और शिवम दुबे (33 रन) के साथ अहम साझेदारियां कीं। तिलक ने आखिरी तक टिककर भारत को 19.4 ओवर में जीत दिलाई।


जीत के बाद मैदान और ड्रेसिंग रूम में जश्न

जैसे ही तिलक ने विजयी रन बनाए, पूरा स्टेडियम तालियों और भारतीय झंडों से गूंज उठा। तिलक वर्मा ने बल्ला उठाकर जोरदार सेल्यूट किया और एग्रेशन से अपनी भावनाएं जाहिर कीं। वहीं, ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया। गंभीर ने खुशी और गुस्से के मिश्रित भाव में अपनी टेबल पर कई बार हाथ पटके और इस जीत का जोश जाहिर किया। 
 


सोशल मीडिया पर छाए भारतीय हीरो

मैच खत्म होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर तिलक वर्मा और गौतम गंभीर का जश्न ट्रेंड करने लगा। फैन्स ने तिलक की नाबाद पारी को "मैच सेविंग" और "भविष्य का स्टार" बताया। वहीं, गंभीर के एग्रेसिव जश्न पर फैंस ने लिखा – “ये है असली कोच का पैशन!”

एशिया कप में भारत का दबदबा कायम

इस जीत के साथ भारत ने 9वीं बार एशिया कप अपने नाम किया और एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया में क्रिकेट का बादशाह कौन है। पाकिस्तान के खिलाफ यह ऐतिहासिक जीत न सिर्फ खिताब दिलाने वाली रही, बल्कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News