गौरी लंकेश हत्याकांड में प्रज्ञा की भूमिका से SIT का इंकार

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 02:48 PM (IST)

बेंगलुरू: पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने गुरूवार को मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया कि मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस अपराध में शामिल हैं । एक अंग्रेजी दैनिक ने गुरूवार को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हत्याकांड में साध्वी के भी शामिल रहने की आंशका है। 

गोली मार कर कर दी गई थी गौरी लंकेश की हत्या
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि जांच दल को प्रज्ञा के इस अपराध में शामिल होने के बारे में जांच के किसी भी चरण में पता नहीं चला और न ही चार्जशीट में उनका नाम है। एसआईटी ने अब तक इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि इससे संबधित दो लोग अब भी फरार हैं। गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 को बेंगलुरू स्थित उनके आवास के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News