टला बड़ा हादसा: रसायन फैक्टरी में गैस रिसाव से मची अफता-तफरी, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में एक रसायन फैक्टरी में गैस का रिसाव होने से उसके आसपास रहने वाले लोगों को कुछ घंटों तक सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। यह घटना वीरवार देर रात को हुई और एक घंटे के भीतर ही रिसाव को बंद कर दिया गया।

 

देशभर में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, एक दिन में आए 1.32 लाख नए  मामले
 

ठाणे महानगरपालिका की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि बदलापुर (पूर्व) की शिरगांव एमआईडीसी में फैक्टरी में रात करीब 10 बजकर 22 मिनट पर गैस रिसाव की सूचना मिली। सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजिल एसिड के अत्यधिक गर्म होने से रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण यह घटना हुई। उन्होंने बताया, ‘‘इसके परिणामस्वरूप फैक्टरी के आसपास तीन किलोमीटर के इलाके में रह रहे निवासियों ने कुछ घंटों तक सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत की।’’

पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह से जाना हालचाल, बाेले- ओलंपिक्स में जाने वाले खिलाड़ियों को आपकी जरूरत

 संतोष कदम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बदलापुर नगर परिषद से दमकल की दो और शिरगांव एमआईडीसी से एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और रिसाव को ठीक किया। रात करीब साढ़े 11 बजे तक हालात काबू में कर लिए गए। इस घटना से किसी को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News