Rajasthan: कोटा में चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल कंपनी में गैस रिसाव, 13 स्कूली बच्चे हुए अचेत

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोटा जिले के चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड फैक्ट्री में शनिवार को अचानक गैस का रिसाव हो गया। इस घटना में 13 स्कूली बच्चे चपेट में आ गए और अचेत होकर गिर गए। घायल बच्चों में से 7 को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी बच्चों का इलाज CFCL डिस्पेंसरी में चल रहा है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी 
यह घटना कोटा-बारां हाइवे पर स्थित गढ़ेपान इलाके की है, जहां CFCL की एक केमिकल फैक्ट्री है। शनिवार दोपहर अचानक गैस रिसाव होने से बच्चों की तबियत बिगड़ गई और वे अचेत हो गए।फिलहाल, गैस लीक होने के कारण के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। घटनास्थल पर कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

लोगों ने लगाए लापरवाही के आरोप 
गैस लीक की खबर फैलते ही इलाके के लोग वहां पहुंच गए और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, जिससे स्थिति में कुछ समय के लिए तनाव बढ़ गया, लेकिन अब हालात काबू में हैं।

गैस रिसाव के कारण 13 बच्चे अचेत हुए- एसपी
घटना के बाद जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर भी मौके पर पहुंचे। एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि गैस रिसाव के कारण 13 बच्चे अचेत हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News