अस्पताल के बाहर खड़े BJP नेता की निर्मम हत्या, पूरे इलाके में हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के गंगावती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेंकटेश कुरुबारा की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह हमला अस्पताल के बाहर हुआ, जहां वे किसी काम से रुके थे। पुलिस की शुरुआती जांच में पुरानी दुश्मनी को इस खूनी वारदात की वजह माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों में यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें बीजेपी के नेताओं को निशाना बनाया गया है, इससे पहले पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी इसी तरह की हमलावरियां हुई हैं।
अस्पताल के बाहर हमला, लाठियों और घुसों से घायल
मृतक वेंकटेश लीलावती एलुबू किलू अस्पताल के बाहर खड़े थे, तभी अचानक कुछ हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया। तेज़ी से किए गए हमले में लाठी-डंडों और लात-घूसों से वेंकटेश को बुरी तरह से घायल कर दिया गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हमले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस जांच में जुआ और गैंगवार की आशंका
पुलिस ने मृतक के परिवार से बयान दर्ज किए हैं और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है, लेकिन जुआ विवाद और गैंग वार की भी संभावना पर जांच जारी है। मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस द्वारा जांचा जा रहा है ताकि हत्या के पीछे का पूरा सच सामने आ सके।
BJP Youth leader killed in #Koppala district Gangavathi town on Wednesday late night.
— Ballari Tweetz (@TweetzBallari) October 8, 2025
A group of people attacked Venkatesh Kurubar(31) car and killed with weapons. Police visited and investigation is under process. https://t.co/lhnghNvE6I pic.twitter.com/XOCXTBoJqR
जांच के लिए दो टीमें गठित, कॉल डाटा की भी जांच
पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए दो अलग-अलग जांच टीमें बनाईं हैं। उच्च अधिकारी खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं और महत्वपूर्ण सबूत एकत्रित कर रहे हैं। साथ ही, मृतक के कॉल रिकॉर्ड का भी विश्लेषण किया जा रहा है। फिलहाल संदिग्धों की तलाश जारी है और जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
भाजपा नेताओं ने जताया शोक, राज्य अध्यक्ष ने दी संवेदनाएं
इस दुखद घटना पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गहरे सदमे में हैं। राज्य भाजपा अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने ट्वीट कर कहा कि गंगावती में युवा मोर्चा अध्यक्ष के असमय निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया।