दिल्लीः गंगा राम अस्पताल का दावा - कोविड-19 से हो रहा जानलेवा 'फंगल' संक्रमण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 06:17 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने दावा किया है कि कोविड-19 से उबर रहे कई लोगों में ऐसा दुर्लभ और जानलेवा फंगल संक्रमण पाया जा रहा है, जिसके चलते उनमें से लगभग आधे लोगों की आंखों की रौशनी खत्म हो गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को यह दावा किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आंख-नाक-गला (ईएनटी) चिकित्सकों के सामने बीते 15 दिन में ऐसे 13 मामले सामने आए हैं। 
PunjabKesari
अधिकारियों ने कहा यह चिंताजनक समस्या दुर्लभ है लेकिन नई नहीं है। उन्होंने कहा, ''कोविड-19 से होने वाला फंगल संक्रमण इसमें नयी बात है।'' अस्पताल ने एक बयान में कहा, ''बीते 15 दिन में ईएनटी चिकित्सकों के सामने कोविड-19 के चलते फंगल संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं, जिनमें 50 प्रतिशत मामलों में रोगियों की आंखों की रौशनी चली गई।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News