मुकेश अंबानी के घर में शुरू हुआ गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन, परिवार समेत दर्शन के लिए पहुंचे राज ठाकरे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। माया नगरी मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी अपने घर में बप्पा का ग्रैंड वेलकम कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है और गाजे-बाजे के साथ गणपति का स्वागत किया गया। मुकेश अंबानी के घर बॉलीवुड के कई एक्टर और राजनीतिक हस्तियां भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने पहुंचे। 
PunjabKesari
मुकेश अंबानी के घर में गणपति के दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे भी शिरकत की। राज ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथा मुकेश अंबानी के घर पहुंचे। इस दौरान उनके बेटे अमित ठाकुर भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए। 
PunjabKesari
मुकेश अंबानी ने सफेद कलर का कुर्ता पहन रखा है, जिसके ऊपर उन्होंने हाफ जैकेट पहन रखी है। अंबानी का यह अंदाज बेहद पारंपारिक लग रहा है। राज ठाकरे बप्पा के दर्शन करने के बाद वापस अपने घर जाते हुए नजर आए। मुकेश अंबानी खुद गेट तक छोड़ने के लिए पहुंचे। गणेश चतुर्थी के उत्सव में सभी लोग ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।
PunjabKesari
मुकेश अंबानी ने अपने घर में गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी भी पहुंची। हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटी अहाना देओल और उनके दामाद वैभव वोहरा भी नजर आए। बप्पा के दर्शन करने पहुंची हेमा मालिनी बहुत ही खूबसूरत लुक में नजर आई। उन्होंने रेड और येलो कलर की साड़ी पहनी थी।
PunjabKesari
मुकेश अंबानी के अलावा नीता अंबानी भी नजर आई जो मीडिया से मिलकर उन्हें गणेश चतुर्थी की बधाई देती दिखीं। नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर मीडिया का वेलकम किया। नीता अंबानी येलो साड़ी में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News