गेम चेंजर! ट्रंप की गाज़ा शांति योजना को मिला पीएम मोदी का ''सबसे बड़ा'' समर्थन
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:36 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाज़ा में शांति लाने के लिए अपनी एक नई योजना पर मिल रहे वैश्विक समर्थन से बहुत खुश हैं। व्हाइट हाउस ने इस पहल को गाज़ा में शांति स्थापित करने की एक दूरदर्शी पहल बताया है। अमेरिका का दावा है कि दुनिया इस योजना को 'गेम चेंजर' मान रही है और खास तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका समर्थन किया है।
व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि वर्षों से चल रहे विनाशकारी युद्ध के बाद, ट्रंप की योजना एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है। बयान में ज़िक्र किया गया है कि दुनिया के कई देशों ने इस योजना को 'गेम चेंजर' बताया है।
ये भी पढ़ें- Supreme Court पहुंची सोनम वांगचुक की पत्नी, रिहाई के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाज़ा
योजना के मुख्य लक्ष्य हैं:
- लड़ाई को तुरंत रोकना
- सभी बंधकों को रिहा कराना
- लगातार मानवीय सहायता पहुँचाना
- इस योजना का अंतिम उद्देश्य गाज़ा को खुशहाली और स्थायी शांति का केंद्र बनाना है
पीएम मोदी और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
अमेरिकी प्रशासन ने बताया कि अरब देशों से लेकर पश्चिमी देशों तक के नेता इस योजना का समर्थन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस पहल का स्वागत करते हुए लिखा कि यह योजना इज़रायल और फ़िलिस्तीन के लोगों के लिए स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यावहारिक रास्ता दिखाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी संबंधित पक्ष इस पहल में सहयोग करेंगे। व्हाइट हाउस ने यह भी दावा किया है कि सऊदी अरब, जॉर्डन, यूएई, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, कतर और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने भी साझा बयान जारी कर इस योजना का समर्थन किया है।
योजना का फोकस
ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह पहल सिर्फ़ इलाके में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी स्थिरता और सुरक्षा बढ़ाएगी। इस योजना के प्रमुख उद्देश्य गाज़ा में तुरंत लड़ाई बंद करना, सभी बंधकों को सुरक्षित रिहा करना, मानवीय सहायता सुनिश्चित करना और गाज़ा का पुनर्विकास करना और वहाँ स्थायी खुशहाली लाना है।